आधार सेवा केन्द्र व अटल सेवा केन्द्र किरमारा
आधार सेवा केन्द्र व अटल सेवा केन्द्र किरमारा
June 12, 2025 at 03:20 AM
आज 12 जून है यानि की HSSC CET आखरी तारिख, उम्मीद है Date Extend होगी, अगर 1% सरकार के अड़ियल रवैया के कारण नहीं होती है तो 🫵🏻🫵🏻🫵🏻 क्या करें --- अगर किसी का सर्टिफिकेट नहीं बना है तो , वो सर्टिफिकेट कि जगह पर स्लिप लगा कर फार्म अप्लाई करें, अगर तारिख नहीं बढ़ाई गई तो फार्म तो भरा जाएगा , बाकी की राम कहानी Document Verification के लिए रह जाएगी .. 🫵🏻🫵🏻🫵🏻 क्या न करें सिर्फ सर्टिफिकेट के इंतजार में फार्म भरने से वंचित न रहे , कोई भी सर्टिफिकेट के ना बनने पर General में फार्म ना भरे, क्योंकि बाद में कोई सुनवाई नहीं होगी, अपनी ही कैटेगरी में फार्म भरे , 🫵🏻 अगर किसी का फार्म गलत या कोई सर्टिफिकेट नहीं लगाया है तो चिंता न करें, correction भी चालु होगी ,,

Comments