
_quotedsoul
May 22, 2025 at 10:38 AM
तुमसे प्रेम करने के बाद महसूस हुआ है कि तुमसे बात करने से अक्सर मैं अपनी सारी परेशानियां,मुश्किलें भूल जाया करता हूँ,जैसे एक सुकून का अनुभव होता है,
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारी ही बातें दिल की मिट्टी पर फूल बनकर खिलीं—ऐसा प्रेम ही रूह को सुकून देता है, जैसे दुआओं की छाँव हो..
जब तुम पास होते हो तो ऐसा लगता है जैसे ईश्वर से की हुई कोई खूबसूरत दुआ कबूल हुई हो,
न जाने कब तुम अजनबी से बेहद खास हो गए मेरे लिए...
❤️
1