_quotedsoul WhatsApp Channel

_quotedsoul

4 subscribers

About _quotedsoul

जो हूँ उससे बेहतर होने का प्रयास जारी है..! Nature Lover.. 🌱🍁 My soul is my PARABATAI.. 💪 .... ✍️

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

_quotedsoul
_quotedsoul
6/20/2025, 2:25:44 AM

मैं तुमसे प्यार करता हूँ, तुम्हारी हार से, तुम्हारे डर से, तुम्हारे “मैं ठीक हूँ” के झूठ से भी..!!

❤️ 1
_quotedsoul
_quotedsoul
6/19/2025, 10:58:12 AM

सबका अपना-अपना सही होता है | हमारे हिसाब से हमारा सही,सामने वाले के हिसाब से उसका सही, मगर किसी-किसी का सही इतना गलत होता है कि आश्चर्य होता है कि इसे ये सही कैसे लग रहा है..!!

❤️ 1
_quotedsoul
_quotedsoul
5/21/2025, 11:10:45 AM

दूर हुए बिना कोई वास्तव में समीप हो ही कैसे सकता है

❤️ 1
_quotedsoul
_quotedsoul
5/22/2025, 3:13:06 AM

शुरुआत हमेंशा डरावनी लगेगी, लेकिन तैयार रहना हर बार नयी शुरुआत के लिए, एक बार में कुछ नहीं होता, बहुत बार रास्ते बदलने पड़ेंगे.. बहुत बार काम बदलने पड़ेगें, 99% चीज़ें नहीं काम करेगी, 1% में ही सब टिका है और उस 1% में सब दाव पर लग जाएगा..!! शायद जीवन ऐसे ही चलता है..

❤️ 1
_quotedsoul
_quotedsoul
5/21/2025, 6:43:22 PM

मेरे अंदर सिर्फ खालीपन है,मैं हमेशा भटकता रहता हूं,मैंने कभी कोशिश नही की अपनी बातें किसी को बताने की और किसी ने कोशिश नही की मेरे अंदर झांकने की,खैर!...होतें है कुछ लोग जिन्हें ये दुनिया बेरंग सी लगती है और इस वजह से वो खोजते है स्वयं के लिए अकेलापन...!

❤️ 1
_quotedsoul
_quotedsoul
5/20/2025, 4:01:38 PM

मेरी माने तो, अपने पसंदीदा शख्स के लिए ज्यादा फिक्रमंद मत रहा करो,हद से ज्यादा देखभाल तुम्हे सस्ता बना देगी और उसे चिड़चिड़ा.. वैसे भी,वह कभी नहीं समझ सकते तुम्हें उनसे कितना प्रेम है..! और जब तक वह,यह समझ सकेंगे देर हो चुकी होगी.. हाथों की लकीरें अजनबी हमसफ़र का चुनाव कर चुकी होगी..😔

❤️ 1
_quotedsoul
_quotedsoul
5/21/2025, 6:52:21 PM

सब खिलाफ हैं माधव, सब हारेंगे पार्थ...

❤️ 2
_quotedsoul
_quotedsoul
5/20/2025, 1:32:17 AM

कल आएगा ….. यह बात तय है लेकिन हम उसे …., किस सूरत में देखना चाहते हैं यह हमें आज ही तय करना होगा !!!

❤️ 1
_quotedsoul
_quotedsoul
5/24/2025, 9:03:49 AM

चुन लेने पर चीज़ें मुश्किल हो जाती हैं तय हो जाती है नीयत और नियति चुनते ही आधा रह जाता है प्रेम आधी बन जाती है घृणा शुरू में सब कुछ पूरा होता है जैसे बच्चे जो नहीं चुनते हमें अचानक साथ हो जाते हैं बाद में कभी आ ही जाती है चुनने की कला आरी की तरह हाथ में जिससे बनाने लगते हैं कभी मेज़ कभी कुल्हाड़ी। अजंता देव

❤️ 1
_quotedsoul
_quotedsoul
5/22/2025, 10:38:15 AM

तुमसे प्रेम करने के बाद महसूस हुआ है कि तुमसे बात करने से अक्सर मैं अपनी सारी परेशानियां,मुश्किलें भूल जाया करता हूँ,जैसे एक सुकून का अनुभव होता है, सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारी ही बातें दिल की मिट्टी पर फूल बनकर खिलीं—ऐसा प्रेम ही रूह को सुकून देता है, जैसे दुआओं की छाँव हो.. जब तुम पास होते हो तो ऐसा लगता है जैसे ईश्वर से की हुई कोई खूबसूरत दुआ कबूल हुई हो, न‌ जाने कब तुम अजनबी से बेहद खास हो गए मेरे लिए...

❤️ 1
Link copied to clipboard!