_quotedsoul
June 3, 2025 at 03:38 AM
तुम कहते हो कि तुम्हें
बारिशें बहुत पसंद हैं
लेकिन जब वो होती हैं
तो तुम छाता लगा लेते हो..
तुम कहते हो तुम्हें हवाओं से बहुत प्यार है,
लेकिन जब वो चलती हैं तो
तुम खिड़कियां बंद कर लेते हो..
इसलिए मैं डरता हूँ
जब तुम कहते हो
कि तुम मुझसे प्यार करते हो..
- बॉब मार्ले
❤️
1