
PAHAL
May 21, 2025 at 10:34 AM
राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस - गजल
आप आतंक से लड़ सकें जो अभी,
रोज डर का निशाना बनोगे नहीं।
कौन आया यहाँ है अमर हो सदा,
मार डालो अगर तो मरेगा नहीं।।
आप कोसो रहे दूर तो क्या हुआ,
सांप है पर किसी को डंसेगा नहीं।
हौंसला रख चलो शस्त्र थामों जरा,
वार खुलकर करो वह बचेगा नहीं।।
मौन रहकर सदा बल उसे है दिए,
रोक दें जो कभी तो उड़ेगा नहीं।
देर अब हो गयी बात ऐसी कहाँ,
डिग सको जोर उसका चलेगा नहीं।।
रचयिता:- राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज पटना।
संपर्क - 9835232978
😂
1