
हिंदुस्तान की शाम
June 7, 2025 at 04:01 AM
सीतापुर जनपद में फिर मिली डायल 112 की 8 नई इनोवा गाड़ी
#सीतापुर को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में मुख्यालय 112 से प्राप्त हुए कुल 08 डायल 112 वाहनो को हरी झंडी दिखाकर 112 पुलिसटीमों के साथ जनसेवा हेतु रवाना किया गया। डायल 112 वाहनो में 01 चार पहिया वाहन (इनोवा), 07 चार पहिया वाहन(स्कार्पियो) सम्मिलित हैं।
प्राप्त वाहनों से अपनी आयु पूर्ण कर चुके डायल 112 वाहनों को रिप्लेस कर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने में अधिक सहायता मिलेगी एवम् दुर्गम क्षेत्रो में पुलिस टीम अल्प समय में अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन संबंधी सेवाओं को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए कम से कम समय में प्रयोग किया जा सकेगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह एवम् प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक, प्रभारी डायल 112 आदि मौजूद रहे।
