हिंदुस्तान की शाम
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 7, 2025 at 04:03 AM
                               
                            
                        
                            *पांचवीं बार फिर से खोले गए मंदिर के घंटे।*
टिकारी गांव में स्थित *माँ गोवर्धनी मंदिर* में घंटे खोलने का सिलसिला जारी है आज फिर से पांचवीं बार घंटे चोरी हो गए इसके पहले चार बार घंटे चोरी हो चुके है जिसकी सूचना कोतवाली कछौना में भी दी जा चुकी है लेकिन चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है जिससे चोरों के हौसले बुलंद है जिसमें भक्तों के द्वारा बांधे गए घंटे पांचवीं बार फिर से चोरी हो गए।