Raah_e_Eiman [راہِ ایمان]
Raah_e_Eiman [راہِ ایمان]
June 10, 2025 at 11:12 AM
एक साहब ने हज़रत अली (रज़ियल्लाहु अन्हु) की तरफ़ मंसूब करके एक बात सुनाई। तो हमारे एक साथी ने उनसे उस बात का सबूत और हवाला (संदर्भ) माँगा। इस पर वह साहब कहने लगे: "बात तो सही है न, सबूत की क्या ज़रूरत है!" तो इस पर हमारे साथी ने कहा कि "हज़रत अली (र.अ.) ने फरमाया है कि जिस पंखे की वायरिंग सौ फीसद कॉपर की हो, तो वही सबसे अच्छा पंखा होता है।" वो साहब फौरन बोले: "ये बात हज़रत अली (र.अ.) ने कहाँ कही है?" तो हमारे साथी ने झट से कहा: "बात तो सही है न, सबूत की क्या ज़रूरत है!"
😂 👍 6

Comments