Rediscover India News
Rediscover India News
May 20, 2025 at 03:49 AM
*यह कितना हास्यास्पद और दुःखद होगा!! यदि........राजधर्म मे न्याय की देवी के दरबार हॉल मे!* *@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सरकार की उस सर्वशक्तिमान केबिनेट मंत्रियों की बैठक जो अपने ही बद्जुबान मंत्री जिसने देश की सेना और एक देशभक्त महिला अफसर का बेहद निर्लज्जता से खुले मंच से अपमान किया है! को मंत्री पद से बर्खास्त करने का साहस आज तक नहीं दिखा पाई है?........ उस दरबार हॉल मे कर रही है जहां से कभी इंदौर और पूरे मालवा की राजमाता माँ अहिल्या बाई होल्कर ने न्याय एवं राजधर्म के मूल्यों और आदर्शों के उच्चतम मानदण्डों और फैसलों को स्थापित किया था!* *जितने गर्व से मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने आज के सभी राष्ट्रीय अखबारों में सरकार की तरफ़ से दिए गए विज्ञापन मे इस मध्यप्रदेश सरकार की सर्वशक्तिमान केबिनेट मीटिंग के बारे में यह प्रकाशित करवाया है "लोकमाता अहिल्याबाई के मूल्यों और आदर्शों को समर्पित राजवाडा इंदौर में मध्यप्रदेश मंत्री परिषद बैठक का आयोजन" प्रकाशित किया है। उसे उतनी ही शिद्दत से अपने राज धर्म का पालन करते हुए साहसिक फैसले से चरितार्थ करे। नहीं तो इतिहास में यह बैठक माँ अहिल्या बाई होल्कर के नाम पर निर्लज्जता और शर्मिंदगी की पराकाष्ठा होगी।* *काश मध्यप्रदेश सरकार की इस सर्वशक्तिशाली केबिनेट मंत्रियों की बैठक से पहले या आज बैठक में अपनी केबिनेट के उस बद्जुबान और निर्लज्ज मंत्री को बर्खास्त करने का निर्णय सुनाकर इंदौर और प्रदेश की गौरव राजमाता अहिल्या बाई होल्कर को उनकी 300 वी जयंती पर सच्ची श्रद्धा और कृतज्ञता से नमन को चरितार्थ कर दे,मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया और उनकी केबिनेट के मंत्री।* *इंदौर में अहिल्या बाई होल्कर का राजवाड़ा अपनी न्यायप्रियता और उच्च आदर्शों के लिए इतिहास में जाना जाता है, न कि उससे लगी सराफा की उस आधुनिक चटोरी ज़बान चटोरो के लिए जो राजवाड़ा की गलियों में आज कल लगती है?* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a
👍 👌 3

Comments