Rediscover India News
Rediscover India News
May 21, 2025 at 01:46 PM
*है कोई माई का लाल, सरकार के अलावा जो इस सरकारी थाली को बैठकर पूरी खाले?* *@री डिस्कवर  इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट और अधिकारियों में वो कौन "कुम्भकर्ण" या सरकारी खजाने से खाने वाला होगा जिसने इस थाली को पूरा खाया होगा?* • *वेन्यू - इंदौर का एतिहासिक राजवाडा।* • *होस्ट - मध्यप्रदेश सरकार।* • *गेस्ट - मध्यप्रदेश सरकार, जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि, नगर सरकार और जनता के सरकारी सेवक...सेवक और सिपहसलार।* • *गेस्ट की औसतन उम्र : 50 से लेकर 70 साल।* *पेमेंट किया - मध्यप्रदेश की जनता से वसूले गए टैक्स से।* • *राजसी थाली मे - दाल बाटी और चूरमा के साथ, 4 तरीके की मिठाई, श्री खण्ड, फ्रूट रबड़ी, मावा बाटी!* • *2 तरीके के नमकीन!* • *राम भाजी, भरवा टिनडे, पनीर की सब्जी!* • *मक्के, ज्वार और टिक्कड़ की रोटी, नमकीन पूड़ी!* • *दही बड़ा कचोरी, कढ़ी, चावल, पापड़, अचार, पोदीने की चटनी, लहसून की चटनी, और सलाद!* • *केरी का झोलीया, मसाला छाछ और आइस क्रीम!* *ये सभी व्यंजन सभी थालियों मे!* *बैठकर भोजन करना है!* *दिन के लंच टाइम का भोजन है! इसके पहले सुबह के नाश्ते मे काजू, बादाम, किशमिश के साथ ओट्स के बिस्किट, पोहा, जलेबी, जोधपुरी कोफ्ता, सैंडविच आदि!* *इसके अलावा बीती रात सराफा की चाट चौपाटी को भरपूर निपटाया!* *इंदौर शहर और शहर के एतिहासिक राजवाडा में दिनांक 20 मई 2025, मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्रियों को खुद के ही बुलावे और जनता से टैक्स के रूप में वसूले राजस्व से भव्य, दिव्य और राजसी भोज और नाश्ता परोसा गया!* *इस भव्य, दिव्य और राजसी भोज की सबसे बड़ी ख़ासियत यह थी कि इसे पूरी तरह से एतिहासिक राजे - रजवाड़ों के राजसी पोशाक, वैभव, बैठक व्यवस्था के साथ चांदी की बड़ी थालियों मे (बुफे सिस्टम नहीं!) लकड़ी के बर्तनों में पूरी राजसी आन, बान और शान से परोसा गया!* *यहां खास बात यह है कि इस थाली सिस्टम के राजसी भोज का आनंद, मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के 28 मंत्री, इंदौर के सभी विधायक, महापौर, शहर भाजपा अध्यक्ष के अलावा उच्च सरकारी अधिकारी और सरकार के लाव लश्कर के अलावा कई चारण भाटो और झंडा बरदारो ने जनता से वसूले गए टैक्स के पैसों से राजसी ठाट बाट से लिया!* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* https://www.rediscoverindianews.com/is-there-any-son-of-a-mother-apart-from-the-government-who-can-sit-and-eat-this-government-plate-completely/ *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a
👍 5

Comments