Rediscover India News
Rediscover India News
May 24, 2025 at 01:31 PM
*आजकल राजनेता, मंत्री और विधायक अपने पारिवारिक समारोह, पुत्र पुत्रियों की शादियों, जन्मदिन आदि की भव्यता, दिव्यता और शानो शौकत को सोशल मीडिया पर क्यों प्रसारित करते हैं?* *@ री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *क्या संवैधानिक पदों पर बैठे राजनेताओ, मंत्रियों को अपने पारिवारिक समारोह, जैसे शादी - व्याह और जन्मदिन की आलीशान भव्य पार्टियों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर करना शोभा देता है?* *अभी कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के कद्दावर नेता नरेन्द्र सिंह तोमर और कटनी के अरबपति विधायक संजय पाठक के पुत्रों की शादियों की भव्यता, दिव्यता, और शानो शौकत ऐसी कि किसी राजे रजवाड़ों और देश के गिने चुने उद्योगपतियों और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों मे शुमार अंबानी के बेटे की शादी को भी मात दे दे!* *और फिर ऐसी शानोशौकत का प्रचार - प्रसार सोशल मीडिया पर करना! क्या किसी राजनेता या मंत्री को शोभा देता है?* *क्यों और किसको? ये राजनेता अपने पारिवारिक समारोह का जलवा पूरे समाज, प्रदेश और देश को दिखाकर क्या बताना चाहते हैं?और बताकर क्या हासिल करना चाहते हैं?* *कभी सोचा है कि बेटे - बेटियों के शादी - व्याह, जन्मदिन पर फिजूल ख़र्ची और बेहिसाब करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर प्रदेश और देश की गरीब और मध्यमवर्गीय जनता को क्या संदेश देना चाह रहे हैं? मंत्री, विधायक और राजनेता?* *क्या काबिलियत है इन नेता पुत्रों की?* *@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर* *री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a
👍 3

Comments