
Rediscover India News
May 26, 2025 at 07:01 AM
*तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी!! प्लॉट मात्र 13.51 लाख रुपए से शुरू! निवेश और निवास के लिए इससे बेहतर कोई नहीं!*
*@री डिस्कवर इंडिया न्यू्ज इंदौर*
*इंदौर - उज्जैन रोड से लगी मध्यप्रदेश सरकार के रेरा प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त पूर्ण रूप से वैध और सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी।*
* *कवर्ड कैंपस,*
* *24*7 सिक्युरिटी*
* *भव्य एंट्री गेट*
* *सुंदर बगीचे*
* *बच्चों को खेलने के लिए प्ले ग्राउन्ड*
* *और 24 घंटे भरपूर पानी!*
*जैसी मूलभूत और अति आवश्यक सुविधाए इस कॉलोनी को एक सम्पूर्ण विकसित रहवासी कॉलोनी का स्टैटस प्रदान करती है।*
*तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी में सभी प्रमुख बैंक प्लॉट खरीदने से मकान बनाने तक के लिए लोन सुविधा उपलब्ध कर रहे हैं।*
*मात्र 13 लाख 51 हजार की शुरुवाती कीमत से प्लॉट निवेश और निवास के खरीद सकते हैं! और सबसे खास बात यह है कि अभी कुछ सीमित समय के लिए प्लॉट बुकिंग पर इलेक्ट्रिक स्कूटी फ्री है!*
*तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी मे किया गया निवेश आने वाले दो - चार सालो में दुगने से लेकर चार गुना तक हो सकता है! इसके पीछे ठोस कारण है क्योंकि -*
* *बीते एक दशक में इंदौर शहर ने जिस तेजी से इंदौर - उज्जैन रोड पर विकास किया है! शायद ही इंदौर के अन्य किसी भी रोड पर ऐसा आधुनिक और चहुंमुखी विकास किया हो! फिर चाहे वह खण्डवा रोड हो या ए बी रोड हो या धार रोड हो? इन सभी क्षेत्रों में इंदौर - उज्जैन रोड ही वस्तुतः स्मार्ट और आधुनिक इंदौर के विकास का इंजन है!*
* *आज इंदौर - उज्जैन रोड शिक्षा से लेकर रोजगार, मेडिकल सुविधाओं से लेकर आधुनिक लाइफस्टाइल का जीवंत कॉरिडोर बन चुका है! एक से बढ़कर एक उच्च शिक्षण संस्थान, यूनिवर्सिटीयों का अद्भुत संगम, फाइव स्टार होटल, मॉल, सुपर मार्केट, परिवहन का सबसे आधुनिक और द्रुतगति की मेट्रो ट्रेन, आधुनिक और सुपर स्पेशियलिटी अरविंदो हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज! के अलावा इंफोसिस और TCS जैसे विश्व स्तरीय कंपनीयो का IT हब इस क्षेत्र को न सिर्फ देश में वरन विश्व में एक अलग पहचान दिलाता है!*
*मोहित दवे के अहम प्रोजेक्ट तक्षित ओमकारलोक कॉलोनी मे -*
*प्लॉट बुकिंग और फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटी पाने के लिए संपर्क करें तक्षित इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड CH - 1,जूनियर MIG, Hdfc bank के सामने सुखलिया MR - 10 रोड इंदौर*
*मोबाइल नंबर :* *88825-44444, 96917-08212, 81204-78906,*
*@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यू्ज इंदौर*
https://www.rediscoverindianews.com/takshit-omkarlok-colony-plots-starting-at-just-rs-13-51-lakh-there-is-no-better-place-for-investment-and-residence/
*री डिस्कवर इंडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें*
https://whatsapp.com/channel/0029VaHlqslLY6d2rNf8282a

❤️
1