
Rmsa Jani Bhimthal
May 22, 2025 at 07:49 AM
*आम जनता को भीषण गर्मी में नहर में पानी सप्लाई शुरू करवा*
*राहत दिला रहे हैं मंत्री के के विश्नोई* 🙏🙏
***********************
भीषण गर्मी से निपटने एवं जलापूर्ति से राहत दिलाने को लेकर
जीवनदायिनी नर्मदा नहर में
मई-जून माह में पानी का प्रवाह शुरू करवाने पर गुड़ामालानी विधानसभा के नहरी गाँवों के ग्रामीण किसानों ने माननीय मंत्री महोदय केके विश्नोई का आभार व्यक्त किया ।
नर्मदा नहर परियोजना के गुड़ाखास माईनर टेल से जुड़े सभी गाँवों में पानी की आवक होने से
बेसहारा जीव-जंतुओं के पेयजल एवं ग्रीष्म ऋतु में सिंचाई तथा पेयजल के लिए पर्याप्त पानी मिलने से किसान राहत महसूस कर रहे हैं एवं
मंत्री महोदय का धन्यवाद देते हुए बोले कि
इस बार सर्दियों में रबी की फसल में भी निरंतर पानी सप्लाई के बाद अब
ग्रीष्मकालीन समय में भी पानी का प्रवाह आने से किसानों एवं आम जनता को काफी राहत मिली है 🙏🌷🚩फिर से तहदिल से असली जनसेवक माननीय मंत्री के के विश्नोई जी का आभार धन्यवाद🙏💕