
Rmsa Jani Bhimthal
14 subscribers
About Rmsa Jani Bhimthal
🙏🌷जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया भाजपा बालोतरा 🌷प्रदेश अध्यक्ष अनादि सेवा समिति राजस्थान 🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

शेर बोर्डर पर दहाड़ रहा है आतंकी आका इस्लामाबाद में कांप रहा है Wellcom_Modi_G_Rajsthan

*आम जनता को भीषण गर्मी में नहर में पानी सप्लाई शुरू करवा* *राहत दिला रहे हैं मंत्री के के विश्नोई* 🙏🙏 *********************** भीषण गर्मी से निपटने एवं जलापूर्ति से राहत दिलाने को लेकर जीवनदायिनी नर्मदा नहर में मई-जून माह में पानी का प्रवाह शुरू करवाने पर गुड़ामालानी विधानसभा के नहरी गाँवों के ग्रामीण किसानों ने माननीय मंत्री महोदय केके विश्नोई का आभार व्यक्त किया । नर्मदा नहर परियोजना के गुड़ाखास माईनर टेल से जुड़े सभी गाँवों में पानी की आवक होने से बेसहारा जीव-जंतुओं के पेयजल एवं ग्रीष्म ऋतु में सिंचाई तथा पेयजल के लिए पर्याप्त पानी मिलने से किसान राहत महसूस कर रहे हैं एवं मंत्री महोदय का धन्यवाद देते हुए बोले कि इस बार सर्दियों में रबी की फसल में भी निरंतर पानी सप्लाई के बाद अब ग्रीष्मकालीन समय में भी पानी का प्रवाह आने से किसानों एवं आम जनता को काफी राहत मिली है 🙏🌷🚩फिर से तहदिल से असली जनसेवक माननीय मंत्री के के विश्नोई जी का आभार धन्यवाद🙏💕

जैसलमेर जिले में लाठी कस्बे के पास हुए एक सड़क हादसे में पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रयासरत वन्यजीव प्रेमी श्री राधेश्याम पैमाणी धोलिया, श्री श्याम फौजी धोलिया, श्री कंवराजसिंह भाटी व वन विभाग के कार्मिक श्री सुरेन्द्र चौधरी की मृत्य की दुखद खबर मिली है,ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करे यही हमारी भगवान् जम्भेश्वर जी महाराज से प्रार्थना है 😭


मांग पत्र प्रति, मा. मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार, जयपुर। विषय: राधेश्याम पेमाणी धोलिया (जैसलमेर) को शहीद का दर्जा एवं वन्य जीव संरक्षण में उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने हेतु। महोदय, सविनय निवेदन है कि हम यह मांग पत्र अत्यंत दुख एवं गर्व के साथ प्रेषित कर रहे हैं। जैसलमेर निवासी राधेश्याम धोलिया जी ने अल्पायु में ही वन्यजीव संरक्षण विशेषकर हिरण और गोडावण जैसे संकटग्रस्त जीवों की रक्षा हेतु साहसिक एवं समर्पित कार्य किए। उनका जीवन जीवदया, पर्यावरण प्रेम और सामाजिक चेतना का प्रतीक बन चुका है। दिनांक 23 मई 2025 को वे अपने साथियों के साथ हिरण शिकार की सूचना पर मौके पर रवाना हुए थे, किंतु मार्ग में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में उनका दुःखद निधन हो गया। यह दुर्घटना नहीं, बल्कि वन्यजीवों की रक्षा करते हुए एक सच्चे सिपाही की शहादत थी। हम राजस्थान सरकार ( CMO Rajasthan ) से विनम्रतापूर्वक निम्न मांग करते हैं: 1. राधेश्याम धोलिया जी को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए, ताकि वन्यजीवों की रक्षा में प्राण त्यागने वाले जीव प्रेमियों को उचित मान्यता मिल सके। 2. उन्हें "गोडावण मैन ऑफ इंडिया" की उपाधि दी जाए, जिससे उनका समर्पण राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जा सके। 3. उन्हें राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान मरणोपरांत प्रदान किया जाए। 4. उनके परिवार को आर्थिक सहायता एवं एक आश्रित को वन विभाग में सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। 5. जैसलमेर जिले में राधेश्याम धोलिया जी के नाम से एक शहीद स्मारक का निर्माण कराया जाए। 6. राजकीय शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में उनके जीवन, कार्यों और जीव रक्षा के संदेश को स्थान दिया जाए, जिससे भावी पीढ़ी प्रेरित हो। राधेश्याम धोलिया जैसे युवाओं की कुर्बानी हमें यह सिखाती है कि सच्चा नायक वही है जो समाज और प्रकृति के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दे। उनकी स्मृति को अमर करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए उचित निर्णय लिया जाए। सादर, बिश्नोई युवा टीम ,समस्त बिश्नोई समाज एवं समस्त पर्यावरण प्रेमी मो.: 7357803192 ईमेल: [email protected] स्थान: जयपुर, राजस्थान,भारत कृपया संज्ञान लें – Bhajanlal Sharma , K.K. Vishnoi , Biharilal Bishnoi , @KISHNARAM_MLA , सुखराम बिश्नोई , Abhimanyu Poonia , Ravindrabhati Bhati __ , Government of Rajasthan BJP Rajasthan BJP Balotra Bharatiya Janata Party (BJP) Bharatiya Janata Party Jaisalmer - BJP BJP Phalodi BJP Jodhpur Dehat North , Ummeda Ram Beniwal


मुघलों के सामने कभी ना झुकने वाले महान योद्धा, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। 29 मई


आतंकवाद मिटा देंगे, भारत को सुरक्षित बना देंगे। आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई


मेरी तो बस एक ही राय है, दुनिया का सबसे बेहतरीन चाय का अनुभवी हमारे यहाँ है 🙏🇳🇪🚩🌷👳☕🍵
