Rmsa Jani Bhimthal
Rmsa Jani Bhimthal
May 24, 2025 at 06:54 AM
जैसलमेर जिले में लाठी कस्बे के पास हुए एक सड़क हादसे में पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रयासरत वन्यजीव प्रेमी श्री राधेश्याम पैमाणी धोलिया, श्री श्याम फौजी धोलिया, श्री कंवराजसिंह भाटी व वन विभाग के कार्मिक श्री सुरेन्द्र चौधरी की मृत्य की दुखद खबर मिली है,ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करे यही हमारी भगवान् जम्भेश्वर जी महाराज से प्रार्थना है 😭
Image from Rmsa Jani Bhimthal: जैसलमेर जिले में लाठी कस्बे के पास हुए एक सड़क हादसे में पर्यावरण सरंक...

Comments