Mithilesh Kumar Katheria

Mithilesh Kumar Katheria

12.0K subscribers

Verified Channel
Mithilesh Kumar Katheria
Mithilesh Kumar Katheria
June 14, 2025 at 01:20 PM
628 वीं संत शिरोमणि कबीर जयंती के अवसर पर चुरू (राजस्थान) में आयोजित धाणक समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर कार्यक्रम को संबोधित किया। तथा अहमदाबाद में हुए दुखद प्लेन हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान आदरणीय मोदी जी की सरकार द्वारा अनुसूचित वर्ग के उत्थान हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में सभी अवगत कराया। इस दौरान साथ में माननीय सांसद श्री कुलदीप इंदौरा जी, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार श्री अनूप कुमार धानक जी, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश श्री घनश्याम पिरोनिया जी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल जी, स्वामी स्वदेश कबीर जी, जोगी राम जी अध्यक्ष संत कबीर शिक्षा समिति, लक्ष्मण इंदौर जी अध्यक्ष धानक समाज, विजय कयात जी पूर्व कुलपति आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।
Image from Mithilesh Kumar Katheria: 628 वीं संत शिरोमणि कबीर जयंती के अवसर पर चुरू (राजस्थान) में आयोजित ध...
🙏 2

Comments