
Mithilesh Kumar Katheria
June 17, 2025 at 07:12 AM
करो योग रहो निरोग....
आज पुवायां इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित "अमृत योग सप्ताह" के कार्यक्रम में सपत्नी पुवायां विधानसभा की पूर्व जनप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला देवी जी के साथ उपस्थित होकर "योग सप्ताह" का विधिवत शुभारंभ किया।
यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि भारत की सनातन परंपरा ‘योग’ को वैश्विक मान्यता दिलाने का श्रेय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। उनके सतत प्रयासों से 21 जून 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की घोषणा की गई, जिसने भारत की इस प्राचीन विद्या को वैश्विक मंच पर स्थापित किया।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी योग को जन-जन तक पहुंचाने में अतुलनीय योगदान दिया है। आज योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना और जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
इस दौरान साथ में राजीव शर्मा जी, प्रदीप शर्मा जी सभासद ,संजय मिश्रा जी अध्यापक, जगदीश प्रसाद जी आचार्य ,सुबोध वर्मा जी एडवोकेट, संयोजक वीके गुप्ता जी ,योगाचार्य कमल प्रसाद द्विवेदी जी आदि लोग उपस्थित रहे।

🙏
1