अमृत कथा
May 29, 2025 at 01:56 AM
गुरु जी ने बताया कि,,,,,,,,,,,,,,,, ☘️किल विथ काईंड नेस ,, मतलब किसी को भी कुछ समझाना है तो प्रेम से समझाएं,,,,,,,,,,,,,,। ☘️बदला लेने का सुख एक पल का माफ करने का सुख हमेशां का,,,,,,,,,,,,,,,। ☘️प्यास लगने से पहले पानी इकट्ठा करना समझदारी है ऐसे ही परिस्थिति आने से पहले ज्ञान इकट्ठा कर लेना है,,,,,,,,,,,,,,,,। ☘️सबको उनकी गलतियों के लिए माफ़ करके भूल जाना है कि मैंने माफ किया,,,,,,,,,,,,,,,। ☘️कर्मो की गति बलवान होती है , भोगकर ही छूट पाएंगे,,,,,,,,,,,,,,,। ☘️राजा हरिश्चन्द्र को श्मशान का काम करना पड़ा ,, कर्मो की वजह से,,,,,,,,,,,,,,,,,। ☘️भगवान जी की वस्तुओं से बहुत प्यार किया अब भगवान जी से भी तो प्यार करके दिखाएं,,,,,,,,,,,,,,,,। ☘️मूर्ति कितना सहती है तब जाकर पूजनीय बनती है ऐसे ही हमें भी अगर पूजनीय बन ना है तो कुछ तो सहना पड़ेगा,,,,,,,,,,,,,,,। ☘️शुक्राने सतगुरु जी के , हरि ॐ,,,,,,,,,,,,,,,,।
🙏 😂 4

Comments