अमृत कथा
June 18, 2025 at 02:55 AM
गुरु जी ने बताया कि,,,,,,,,,,,,,,
🎄जैसे आग में सारा कचरा जल जाता है ऐसे ही ज्ञान की अग्नि में भी हमारे सारे बुरे कर्म जल जाते है,,,,,,,,,,,,,,।
🎄गोपियों को कृष्णा तब मिले जब पूर्ण समर्पण था उनका ,, कृष्णा की तकलीफ़ दूर करने को चरण रज देकर तकलीफ़ दूर की , बदले में भले नरक मिलता तो उसके लिए भी तैयार थी,,,,,,,,,,,,,,,।
🎄हमारा क्या समर्पण है प्रभु पाने के लिए,,,,,,,,,,,,,,,।
🎄सूखे आटे से रोटी नहीं बन सकती , पहले पानी से आटा गुन्दा जाता तब रोटी पकती ऐसे ही ज्ञान भी सूखा आटा उसमें प्रेम का पानी पड़ता तभी ज्ञान समझ आता है,,,,,,,,,,,,,,,।
🎄डॉ , का बेटा डॉ नहीं बन सकता, वक़ील का बेटा वक़ील नहीं बन सकता पर गुरु बनाएं आप समान,,,,,,,,,,,,,,।
🎄ज्ञानी मन से भीतर से ऊंचे में ऊंचा होता पर सबके सामने झुक भी जाता है,,,,,,,,,,,,,,,।
🎄गुरु को हमारा अहंकार पसंद नहीं आता ,,,, गुरु हमें निर अहंकारी बनाते है,,,,,,,,,,,,,,,।
🎄जब अहंकार मिट ता है तब परमात्मा को ढूंढना नहीं पड़ता मन के भीतर ही परमात्मा की अनुभूति हो जाती है,,,,,,,,,,,,,,,।
🎄मन अशांत तभी होता है जब आत्म स्वरूप से हट ते है,,,,,,,,,,,,,,,।
🎄शुक्राने सतगुरु जी के , हरि ॐ,,,,,,,,,,,,,,,,।
❤️
1