A B JainNews जैन न्यूज़ चैनल
A B JainNews जैन न्यूज़ चैनल
June 15, 2025 at 03:36 AM
*मैहर में कल होगा मंगल प्रवेश-* ■ _मूक माटी रचयिता युग श्रेष्ठ आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महा मुनिराज के मानस पुत्र, पूज्य आचार्यश्री समयसागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती,_ _*पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ससंघ* का मंगल प्रवेश वैदिक धर्म की ऐतिहासिक नगरी मैहर जिला मैहर मध्य प्रदेश में सोमवार 16 जून को प्रातः 7:00 बजे हो रहा है ।_ _ज्ञातव्य हो की सन 1917 में प्रतिवर्ष 7- 8 हजार पशुओं की बली को रोकने में कटनी, सतना मैहर जैन समाज के अथक प्रयास से मैहर के राजा ने बलि प्रथा बंद कर दी।_ ■ *अनिल जैन बड़कुल, ए बी जैन न्यूज़* https://whatsapp.com/channel/0029VaGkk2NGzzKNg9qY8P1b
🙏 1

Comments