
A B JainNews जैन न्यूज़ चैनल
8.6K subscribers
About A B JainNews जैन न्यूज़ चैनल
जैन समाज से सम्बंधित एवम समाजोपयोगी समाचार
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

दिल्ली सरकार द्वारा *अल्पसंख्यक/जैन समाज* के छात्रों के लिए *Scholarship Scheme* शुरू की गई है पात्र विद्यार्थी इसका लाभ उठाएँ और सभी जैन परिवारों को भेजें जिस से किसी को लाभ हो सके। ■ *अनिल जैन बड़कुल* राष्ट्रीय चेयरमैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ दिगम्बर जैन महासमिति


*मैहर में कल होगा मंगल प्रवेश-* ■ _मूक माटी रचयिता युग श्रेष्ठ आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महा मुनिराज के मानस पुत्र, पूज्य आचार्यश्री समयसागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती,_ _*पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ससंघ* का मंगल प्रवेश वैदिक धर्म की ऐतिहासिक नगरी मैहर जिला मैहर मध्य प्रदेश में सोमवार 16 जून को प्रातः 7:00 बजे हो रहा है ।_ _ज्ञातव्य हो की सन 1917 में प्रतिवर्ष 7- 8 हजार पशुओं की बली को रोकने में कटनी, सतना मैहर जैन समाज के अथक प्रयास से मैहर के राजा ने बलि प्रथा बंद कर दी।_ ■ *अनिल जैन बड़कुल, ए बी जैन न्यूज़* https://whatsapp.com/channel/0029VaGkk2NGzzKNg9qY8P1b

*चातुर्मास हेतु बीना से हुआ मंगल विहार* ■ परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य - एवं पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती ..... ◆ *मुनि श्री निर्दोष सागर जी महाराज* ◆ *मुनि श्री निर्लोभ सागर जी महाराज* ◆ *मुनि श्री निरुपम सागर जी महाराज* का मंगल विहार बीना से आज प्रातः काल की बेला में हुआ । *चातुर्मास हेतु विहार दिशा :* नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश ■ *अनिल जैन बड़कुल, ए बी जैन न्यूज़* https://whatsapp.com/channel/0029VaGkk2NGzzKNg9qY8P1b

👣विहार सूचना👣 संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज जी के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य ✨* *युवा प्रणेता निर्यापक श्रमण मुनि 108 वीरसागर जी महाराज जी* 💐क्षुल्लक श्री 105 मनन सागर जी 💐क्षुल्लक श्री 105 विचार सागरजी 💐क्षुल्लक श्री 105 मगन सागर जी 💐क्षुल्लक श्री 105 विरल सागर जी महाराज जी ससंघ का संभावित विहार कुंथलगिरी के लिए चल रहा है 12/06/2025 आज का रात्रि विश्राम :– जिला परिषद प्राइमरी मराठी स्कूल कोली ग्राम जिला वाशिम महाराष्ट्र लोकेशन लिंक:– https://maps.app.goo.gl/qc9WyHauU4vrtFaE8?g_st=aw 13/06/2025 कल की आहारचर्या स्थान :– पेड़गांव ग्राम जिला वाशिम महाराष्ट्र लोकेशन लिंक:– https://www.google.com/maps?q=20.4172069,77.3226593 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


*सागर को मिला सौभाग्य, होगा चातुर्मास* ■ परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य - एवं पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती ..... ◆ *मुनि श्री विमल सागर जी महाराज* ◆ *मुनि श्री अनन्त सागर जी महाराज* *ससंघ* का अमृत वर्षायोग 2025 सागर नगर में होने की पूर्ण संभावना। पूज्य मुनिसंघ अभी भोपाल में हैं विराजमान। शीघ्र होगा मंगल विहार सागर की ओर। ■ *अनिल जैन बड़कुल, ए बी जैन न्यूज़* https://whatsapp.com/channel/0029VaGkk2NGzzKNg9qY8P1b

अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा सिर्फ एक समाचार नहीं है — यह दुख का पहाड़ है, जो ना जाने कितने घरों पर टूट पड़ा। वो विमान सिर्फ एक मशीन नहीं थी —वो एक चलती हुई उम्मीद थी, जिसमें बैठे थे हमारे अपने…कोई भारत का था, कोई विदेश से था, कोई किसी की माँ थी, कोई बेटे के पास लौट रहा था, कोई नौकरी के सफर में था, कोई छुट्टी मनाकर वापस आ रहा था। लेकिन किसी को भी क्या पता था…कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी। मन व्यथित है… हृदय मौन है… आँखें नम हैं… हम उन सभी परिवारों के साथ हैं, जो आज अपने अपनों को खो बैठे हैं। ईश्वर से प्रार्थना है — कि जो इस हादसे में दिवंगत हुए, उनकी आत्मा को शांति दे। और जो इस समय पीड़ा में हैं, उन्हें धैर्य, साहस और सहारा दे। आज न भाषा काम आती है, न तर्क…बस एक बात कहनी है: हम आपके साथ हैं। पूरी मानवता आपके साथ है। और यह देश, हर पीड़ित परिवार को नमन करता है। ॐ शांति। नमन और श्रद्धांजलि।

अहमदाबाद की व्यस्त सड़क पर 12 जून की दोपहर जब हर कोई अपनी मंजिल की और भाग रहा था उसी दौरान ट्रैफिक में उलझते भूमि चौहान भी अपने सपनों के शहर लंदन जाने के लिए निकली थी । वो एयरपोर्ट तक पहुंच भी गई लेकिन वक्त हो चुका था..वो 10 मिनिट लेट हो गई और उसकी फ्लाइट छूट गई । फ्लाइट छूट जाने पर मायूस वापस लौट ही रही थी इसी बीच उसी फ्लाइट के क्रेश होने की खबर आ गई, उसके पैरों तले जैसे जमीन खिसक गई , आंखों में आंसू थे लेकिन दिल में एक अजीब सी राहत जिंदगी बच जाने की.. भूमि ने कांपते हुए यही कहा "मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया.." वाकई में जिंदगी में कभी कभी छोटी रुकावटें भी किसी चमत्कार का हिस्सा बन जाती है । इस तरह का संयोग यकीन दिलाता है कि किस्मत और भगवान से बढ़कर कुछ भी नहीं ।


*।। सम्मेद शिखर जी मे भक्ति की लहर ।।* *━─────⊱❉✺🆎✺❉⊰─────━* _शास्वत तीर्थ सिद्धक्षेत्रश्री सम्मेद शिखर जी मे तो बारह माह भक्ति का वातावरण रहता ही है, पर आजकल कुछ अलग ही अद्भुत वातावरण दिखाई दे रहा है।_ _पूज्य आचार्यश्री समय सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती, निर्यापक श्रमण मुनिश्री समतासगर जी महाराज ससंघ, मुनिश्री पवित्र सागर जी महाराज ससंघ, मुनिश्री पूज्य सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी महाराज ससंघ, आर्यिका रत्न श्री गुरूमति माताजी एवम आर्यिकारत्न दृढ़ मति माताजी ससंघ विराजमान हैं।_ _विगत 2-3 दिवस पूर्व पूज्य मुनिश्री समतासगर जी एवम अन्य महाराज पर्वतराज की वंदना हेतु गए, सूर्योदय के साथ ही सैकड़ों भक्तों का समूह भी पूज्यवर के पीछे चल पड़ा, बड़े भक्तिभाव के साथ सभी टोंक के दर्शन कर, अनन्त सिद्ध भगवंतों का स्मरण करते हुए अपने को धन्य अनुभव किया। जिस उद्देश्य को लेकर मुनिसंघ यहाँ पहुँचे थे पूर्ति होते देख तृप्ति का अनुभव किया। अब तलहटी में स्थित जिनालयों की वंदना चल रही है आगामी दिनों में और भी सभी जिनालयों की वंदना सम्पन्न होगी। भक्तों का शिखरजी पहुँचने का सिलसिला और बढ़ गया है।_ *━─────⊱❉✺🆎✺❉⊰─────━* *अनिल जैन बड़कुल, ए बी जैन न्यूज़* https://whatsapp.com/channel/0029VaGkk2NGzzKNg9qY8P1b