Devender Kadyan
June 15, 2025 at 06:08 AM
पिता के लिए सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन उनका है। मेरे पिता मेरी जान है, मेरी पिता मेरी शान है। वो छांव हैं धूप में, वो हिम्मत हैं मुश्किलों में। पिता वो हैं जिनका कर्ज़ उम्र भर नहीं चुकाया जा सकता। पितृ दिवस पर हर पिता को नमन, जो बिना कहे सब कुछ सह जाते हैं, जो अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के नाम कर जाते है। पिता है तो हम हैं।
❤️ 🙏 👍 💐 😢 17

Comments