
Real Time Update
June 14, 2025 at 01:34 PM
*बीकानेर के खाजूवाला (Khajuwala) इलाके के पास आज सुबह एक निजी एसी बस में अचानक आग लग गई।*
बस में लगभग 50–55 महिलाएँ सवार थीं, जो भागवत कथा में शामिल होने जा रही थीं ।
🔥 घटना का विवरण: *REALTIMEUPDATE*
आग चक 28 केजेडी, गुल्लुवाली (Gulluwali) के पास लगी, प्राथमिक कारण अनुमानित शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।
बस ने चलते समय ही आग पकड़ ली और धीरे-धीरे पूरी तरह जल गई, लेकिन इसमें किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा ।बचाव और प्रतिक्रिया:
चालक लीलूराम और कंडक्टर बलराम नाई ने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला ।
ग्रामीणों — जैसे विकास नाई और महेंद्र खलिया — तथा खाजूवाला थाना के हेड कांस्टेबल श्रवण राम मौके पर पहुँचे। दमकल टीम ने आग बुझाने में मदद की ।
इस भयावह घटना में किसी की जान नहीं गई और बस के जल जाने के बावजूद यात्रियों की सतर्कता व तकनिकियों की तत्परता ने बड़ी आफत टाल दी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है, और आगे की जांच जारी है ।