Real Time Update
Real Time Update
June 18, 2025 at 01:05 PM
*_अहमदाबाद विमान दुर्घटना: 15 शवों को पहचान के लिए अपनों का इंतजार!_* अहमदाबाद: अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मृतकों के डीएनए सैंपलिंग और शव परिजनों को सौंपने का काम किया जा रहा है. बुधवार 18 जून की सुबह 10:45 बजे तक 190 डीएनए मैच हो चुके हैं. 157 शव, उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. 15 शवों की डीएनए मैचिंग नहीं हुई: सिविल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अब तक 190 डीएनए मैच हो चुके हैं. शेष 33 शवों में से 5 मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं. इसके अलावा 15 शव की डीएनए मैचिंग उनके परिजनों से कराया जाना है. उनके परिजनों ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि वे कब तक पहुंचेंगे. हवाई मार्ग से भेजा गया शव: डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि परिजनों को सौंपे गए 157 शवों में से दो शव विदेश और 11 शव हवाई मार्ग से दूसरे राज्यों में भेजे गए हैं. इसके अलावा 121 शव सड़क मार्ग से उनके परिजनों के पास भेजे गए हैं. इन डीएनए सैंपल में 123 भारतीय, 4 पुर्तगाली, 27 यूके, चार गैर-यात्री और एक कनाडाई नागरिक का शव है. एक और मरीज की मौत: डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे विश्वास को मंगलवार शाम को छुट्टी दे दी गई. उन्हें, परिजनों के साथ घर वापस भेज दिया गया. राकेश जोशी ने बताया कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे हवाई दुर्घटना के कारण घायल एक मरीज की मौत हो गई. गंभीर रूप से झुलसने के बाद वेंटिलेटर पर था. अब तक भर्ती 71 मरीजों में से तीन की मौत हो चुकी है.

Comments