श्री काशी विश्वनाथ ऋषि प्रसाद सेवा दर्शन
श्री काशी विश्वनाथ ऋषि प्रसाद सेवा दर्शन
June 18, 2025 at 03:40 AM
*⚠️सावधानी 😳* ➖➖➖➖➖➖ *एक सावधानी एकादशी, अमावस्या, पूनम, मासिक संक्रांति को दूसरे का अन्न खा के अपने आप को ठन-ठन पाल न करें ।* 🤨 *कई लोग जानबुझ कर भी दूसरो को मुफ्त का खिला देते हैं और अपने को गुरु का आज्ञाकारी बताते है अत: प्रत्येक साधक सावधान रहें।* *मुफ्त का खिलानेवाले आप के एक महीने की साधना की कमाई ले लेंगे। ठनठनपाल हो जाओगे। अपनी ही रक्षा नहीं करोगे तो धर्म रक्षा कहां से कर पाओगे।* 🚩 *धर्म रक्षकों की संख्या बहोत कम है।* *हर बार आपको सावधान कराया जाय यह संभव नहीं । अत: आप स्वयं अपनी साधना की रक्षा करना सीखे ।* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ *बुधवारी अष्टमी* *➱ 18 जून दोपहर 1:34 से 19 जून सूर्योदय तक* *➱ 🌺 बुधवारी अष्टमी के दिन किया गया स्नान 🛀, दान, जप 📿 व श्राद्ध सूर्य ग्रहण के समान फलदायी होता है ।* *इस भाग-दौड़ के जीवन में कहाँ साधना के लिए समय मिल पाता है ।* *पर ऐसे विशेष दिवस पर छुट्टी ले कर भी जप करना चाहिए और हो सके तो पास में तुलसी जी हो, गंगा जल हो या फिर आश्रम में आकर करे तो कई गुना लाभ होगा ।* *मैसेज औरों को भेजकर सावधान करें ।* 🙏🙏
Image from श्री काशी विश्वनाथ ऋषि प्रसाद सेवा दर्शन: *⚠️सावधानी 😳* ➖➖➖➖➖➖ *एक सावधानी एकादशी, अमावस्या, पूनम, मासिक संक्रा...

Comments