VSK हरियाणा -27 / विश्व संवाद केंद्र HRY- 27
VSK हरियाणा -27 / विश्व संवाद केंद्र HRY- 27
May 21, 2025 at 05:24 AM
*यह लो एक और गद्दार पकड़ में आयी है।* लश्कर के लिए काम, PAK एयरफोर्स की पूर्व कर्मी! तानिया परवीन को लेकर NIA का बड़ा खुलासा! NIA ने पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार तानिया परवीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी ने जांच में पाया है कि तानिया, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की सदस्य थी और ऑनलाइन कट्टरपंथ फैलाने, भारतीय सैन्य कर्मियों को 'हनी ट्रैप' में फंसाने और युवाओं की भर्ती करने में शामिल थी। NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से प्रशिक्षण मिला था और वह कई जिहादी सोशल मीडिया समूहों से जुड़ी थी। यह सोशल मीडिया यू ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चैनल बनाकर भारत के लोगों को मोदी के खिलाफ भड़काने का कार्य कर रही थी। इसके विभिन्न चैनल पर 2 करोड़ 30 लाख फॉलोवर्स मिले है। *देश को सजग रहने की जरूरत है।*🙏
Image from VSK हरियाणा -27 / विश्व संवाद केंद्र HRY- 27: *यह लो एक और गद्दार पकड़ में आयी है।*  लश्कर के लिए काम, PAK एयरफोर्स ...
🙏 2

Comments