
VSK हरियाणा -27 / विश्व संवाद केंद्र HRY- 27
1.6K subscribers
About VSK हरियाणा -27 / विश्व संवाद केंद्र HRY- 27
विश्व संवाद केंद्र भारत एवं विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के अंर्तगत अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

हरियाणा में एसडीएम और सीटीएम भी काटेंगे चालान,सरकार ने दी पावर। हरियाणा सरकार ने सभी SDM (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) और सीटीएम (सिटी मजिस्ट्रेट) की शक्तियों को बढ़ा दिया है। अब दोनों अधिकारी अपने काम के अलावा वाहनों के चालान भी काट सकेंगे। सरकार ने ओवर लोडेड वाहनों के चालन काटने की पावर एसडीएम और सीटीएम को दे दी है। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने एक लेटर जारी कर एसडीएम और सीटीएम को भेज दिया है। चालान काटने के लिए आईडी और पासवर्ड जेनरेट कर दिया गया है। इससे एसडीएम व सीटीएम आरटीए की तरह ही वाहनों के चालान काट सकेंगे। सरकार ने पहले भी ऐसे आदेश दिए थे मगर आईडी और पासवर्ड जेनरेट नहीं किए थे। पहले आरटीए को ही चालान काटने की पावर थी। अब सरकार के इस फैसले राजस्व बढ़ेगा वहीं ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसेगी। सरकार की तरफ से यह आदेश उप परिवहन आयुक्त रवीश हुड्डा ने जारी किए हैं।


मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी मजारों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई हाईवे चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की गई। प्रशासन का कहना है कि इन धार्मिक ढाँचों को पहले नोटिस देकर हटाने का मौका दिया गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर कानून के तहत कार्रवाई की गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।


क्या है बलूचिस्तान के आज़ाद होने का पूरा सच जानिये @epanchjanya Interview LINK: https://youtu.be/T-VapCK7RIk?si=aDHQBcCQQ0J1SRQb

*यह लो एक और गद्दार पकड़ में आयी है।* लश्कर के लिए काम, PAK एयरफोर्स की पूर्व कर्मी! तानिया परवीन को लेकर NIA का बड़ा खुलासा! NIA ने पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार तानिया परवीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी ने जांच में पाया है कि तानिया, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की सदस्य थी और ऑनलाइन कट्टरपंथ फैलाने, भारतीय सैन्य कर्मियों को 'हनी ट्रैप' में फंसाने और युवाओं की भर्ती करने में शामिल थी। NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से प्रशिक्षण मिला था और वह कई जिहादी सोशल मीडिया समूहों से जुड़ी थी। यह सोशल मीडिया यू ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चैनल बनाकर भारत के लोगों को मोदी के खिलाफ भड़काने का कार्य कर रही थी। इसके विभिन्न चैनल पर 2 करोड़ 30 लाख फॉलोवर्स मिले है। *देश को सजग रहने की जरूरत है।*🙏


`मिज़ोरम से बड़ी खबर!` > मिज़ोरम बना भारत का पहला राज्य, जहां एक भी अनपढ़ नहीं। 100% साक्षरता हासिल करने वाला पहला राज्य बना मिज़ोरम। मिजोरम ने 100% साक्षरता दर हासिल कर भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बनने का गौरव प्राप्त किया है। शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को इसका ऐलान किया है। > केरल साक्षरता के मामले में अव्वल राज्यों में आता है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का वो पहला राज्य कौन सा है, जहां एक भी अनपढ़ नहीं है? शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को इसका ऐलान किया है, यह राज्य मिजोरम है। @epanchjanya

*Don't study so much that other things remain inexperienced.*

`पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर का कहर!` > अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में 2022 से 2025 के बीच 32 खूंखार आतंकियों को मार गिराया है। सबसे ताजा मामला लश्कर ए तैयबा के खूंखार आतंकी सैफुल्ला खालिद का है। भारत में कई हमलों में सैफुल्ला खालिद का हाथ था जिसे अज्ञात हमलावरों ने 18 मई को मार गिराया था।

भोपाल में लव जिहाद का नया मामला - निलोफर ने श्रेया बनकर हिंदू युवक को फंसाया, अब बना रही धर्मांतरण का दबाव। भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, इस बार निशाने पर एक हिंदू युवक है। युवक ने बताया कि निलोफर नाम की एक मुस्लिम महिला, जो तीन बच्चों की मां है, उसने श्रेया के फर्जी नाम से युवक को प्रेमजाल में फंसाया। निलोफर ने अपनी पहचान छिपाकर युवक से दोस्ती की और अब उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रही है। पीड़ित युवक का आरोप है कि निलोफर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। बात न मानने पर उसने युवक पर जानलेवा हमला भी करवाया। अशोका गार्डन पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


*अब बिना वकालत अनुभव के नहीं बन सकेंगे जज!*