
VSK हरियाणा -27 / विश्व संवाद केंद्र HRY- 27
May 21, 2025 at 05:26 AM
भोपाल में लव जिहाद का नया मामला -
निलोफर ने श्रेया बनकर हिंदू युवक को फंसाया, अब बना रही धर्मांतरण का दबाव।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, इस बार निशाने पर एक हिंदू युवक है। युवक ने बताया कि निलोफर नाम की एक मुस्लिम महिला, जो तीन बच्चों की मां है, उसने श्रेया के फर्जी नाम से युवक को प्रेमजाल में फंसाया। निलोफर ने अपनी पहचान छिपाकर युवक से दोस्ती की और अब उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रही है।
पीड़ित युवक का आरोप है कि निलोफर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। बात न मानने पर उसने युवक पर जानलेवा हमला भी करवाया। अशोका गार्डन पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

🙏
👍
3