
VSK हरियाणा -27 / विश्व संवाद केंद्र HRY- 27
May 25, 2025 at 03:21 PM
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पहलगाम हमलों के पीछे पाकिस्तान के कनेक्शन को दुनिया को बताने के लिए 7 डेलिगेशन तैयार किए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक डेलिगेशन अमेरिका पहुंचा जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। थरूर ने पहलगाम हमले का उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम सौहार्द बिगाड़ना बताया और कहा कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
शशि थरूर ने अमेरिका की धरती से दुनिया को साफ़ मैसेज देते हुए कहा - ''जो अमेरिका ने झेला, वो हम भी झेल रहे, अगर इस बार पाक ने फिर वही कहानी दोहराई तो हम चुप नहीं बैठेंगे, अब आतंकवाद को चुपचाप नहीं सहेगा भारत''
#allpartydelegation #shashitharoor #pakistan #operationsindoor | #zeenews

🙏
❤🔥
❤️
👍
7