
Kanzul Hidaya
June 14, 2025 at 06:25 PM
यह सब मिल कर भी तुम से न लड़ेंगे मगर क़िला बन्द शहरों में या धुस्सों के पीछे आपस में उनकी आंच सख़्त है तुम उन्हें एक जत्था समझोगे और उनके दिल अलग अलग हैं यह इसलिये कि वह बेअक़्ल लोग हैं।
उनकी सी कहावत जो अभी क़रीब ज़माने में उनसे पहले थे उन्होंने अपने काम का वबाल चखा और उनके लिये दर्दनाक अज़ाब है।
शैतान की कहावत जब उसने आदमी से कहा कुफ़्र कर फिर जब उसने कुफ़्र कर लिया बोला मैं तुझे से अलग हूं मैं अल्लाह से डरता हूं जो सारे जहान का रब।
( AL-HASHR - 59:14,15,16 )
❤️
🌹
4