SWAYAM SAINIK DAL_SSD
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 15, 2025 at 02:09 PM
                               
                            
                        
                            ☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️
*जय भीम*
*नमो बुद्धाय*
*जय जोहार*
*जय मूलनिवासी*
_डॉ बाबासाहब हमारे बीच आने वाले नहीं है, हमें ही डॉ बाबासाहब के कार्यों से सीखकर कुछ करना होगा। बाबा साहब ने जीवन के हर पहलू पर सोचा और उन्हें पूरा करने के लिए उन्होंने संगठन भी दिए लेकिन उनके जाने के बाद उनके नाम से बने संगठन उनकी बात आगे नहीं बढ़ा सके। डॉ बाबासाहब ने अनेकों संगठन बनाकर कार्य को आगे बढ़ाया था, उसी प्रकार हम सभी को मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाना है।_
_हमने जब बात को काफी आगे बढ़ा दिया है तब जो लोग डॉ बाबासाहब आंबेडकर के नाम के संगठनों के बल पर अपनी रोटी चलाते थे उन्हें बुरा लगना स्वाभाविक है। उन्होंने यह कहना शुरू कर दिया है कि हमने डॉ बाबासाहब के बनाए संगठनों के माध्यम से बात आगे क्यों नहीं बढ़ाई। मैने लंबे अरसे तक यह प्रयास किया लेकिन जो डॉ बाबासाहब के नाम पर अपना पेट भरना चाहते है, वे बात को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते है।_
*✒️ मान्यवर कांशीराम साहब*
☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                    
                                        73