
SWAYAM SAINIK DAL_SSD
6.2K subscribers
About SWAYAM SAINIK DAL_SSD
*हमे मानवतावादी राष्ट्र का निर्माण करना है।* *अगर आप वही करते रहेंगे जो करते आये है, तो आपको वही मीलता रहेगा जो मील रहा है,* *अगर आपको वह पाना है जो आज तक नहिं मीला, तो आपको वह करना पडेगा जो अब तक नहि कीया.* नमो बुद्धाय जय भीम जय जोहार जय मुलनिवासी *बरबादी की जड़े* 1. जिस क्षेत्र में एक भी अड्डा नहीं होगा वहां के लोगों में अमन और शांति होगी, युवा वर्ग युवा जैसा होगा जिंदा लाश नहीं होगा 2. स्त्री शक्ति का अवमूल्यन 3. बुद्धिजीवी शिक्षित लोगों की निष्क्रियता बेजवाबदारी और गद्दारी 4. गलत मार्ग बताता हुआ धर्म, शूद्र और नीचता का लेबल देता हुआ धर्म 5. निर्बल नेतृत्व, जो मनुवादियों के गुलाम मच्छर की तरह समाज का खून चूसते हैं 6. अधिकारों के लिए आगे आना और कर्तव्य के लिए पीछे हटना। समाज से लेने के लिए आगे और देने के लिए पीछे 7. जुगार सट्टा अड्डा, जिस इलाके में चौराहे चौराहे पर जुगार की चौपाट नहीं होगी वह इलाके में आत्महत्या नहीं होगी 8.घर पर बोझ बने हुए आलसी नौजवान 9. शिक्षा का अभाव बेरोजगारी का प्रभाव 10. समाज को खुद के गलत गोरखधंधे में झगड़ों में शामिल करने वाले लोग 11. जाति उपजाति प्रदेश वाद इस समाज को केंद्र लेवल में 85% से पॉइंट में परिवर्तित करते हैं 12.समाज में अंधश्रद्धा और कुरिवाज 13.समाज में व्यसन फैला रहे गलत लोग और मवाली लोगों की टोलियां 14. आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी युवा वर्ग की जीवन शैली जो कर्ज झगड़े और आत्महत्या का मूल कारण है 15.स्वमान और स्वाभिमान के प्रति अज्ञानता 16.चिड़िया चौकट और अड्डों पर बैठे हुए संस्कार हीन लोग 17.पान/गुटखा जिस इलाके में ऐसे एक भी बर्बादी के कारण नहीं होंगे, वह जगह सुखी होगी, वहां के युवा वर्ग आने वाली पीढ़ी को बचा पाएंगे 18.कामचोर लोगों की सिर्फ पद में आगे बढ़ने की लालच 19.छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर संगठन के नाम पर धंधा करने वाले लोग 20. व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए संघर्ष 21. मिशन के नाम पर लेबल चिपका के कमीशन का काम करना 22. खुद के सही इतिहास के सही नायकों से अज्ञानता और गलत दुश्मनों की पूजा।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

https://www.facebook.com/share/p/1AuToG5zSw/

https://whatsapp.com/channel/0029Va5dAIE05MUoCO7Klg19 *भारत से अंग्रेजों के जाने के बाद जो शासन पद्धति बनी है उसे लोकतांत्रिक शासन पद्धति कहा जाता है। सारी दुनिया में कई प्रकार की लोकतांत्रिक पद्धतियां प्रचलित है। हमारे अपने बुजुर्गों के प्रयासों के फलस्वरुप इस देश में ऐसी लोकतांत्रिक पद्धति चलाई गई है जिसमें एक व्यक्ति का एक वोट है और एक वोट की कीमत बराबर है। ईस देश की चाहे जमींदारीन हो या महारानी, सबको एक ही वोट देने का अधिकार है और सबके वोट की कीमत समान है फिर भी इस देश मैं जिनके 10 _ 12 प्रतिशत वोट है वे शासनकर्ता जमात है और जिनके पास 85 _ 90 प्रतिशत वोट है वे शासित और गुलाम बने हुए हैं। इसका कारण है इस देश का जातिवाद सामाजिक ढांचा।* *✒️ मान्यवर कांशीराम साहब*

☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️ *“स्वराज्य उस दिन खरा होगा, जब हर जाति, हर वर्ग के लोग गर्व से कह सकें — यह राज्य मेरा भी है।”* *~ बहुजन महानायिका राजमाता जिजाऊ* ☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️

☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️ *“जाति मत देखो, कर्म को देखो। स्वराज्य सबका है, और उसे बनाने के लिए हर किसी का सम्मान ज़रूरी है।”* *~ बहुजन महानायिका राजमाता जिजाऊ* एक ऐसी माता जिन्होंने शिवाजी को मानवता, न्याय और समानता का पाठ पढ़ाया। ☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️

☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️ *“मैंने अपने पुत्र को वीर बनाया है, न कि ब्राह्मण, क्षत्रिय या शूद्र। वीरता की कोई जात नहीं होती।”* *~ बहुजन महानायिका राजमाता जिजाऊ* ☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️

☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️ *“इंसानियत हमें जोडती है, जाति हमें बाँटती है। मैंने शिवा को इंसानियत सिखायी है, जात नहीं।”* *~ बहुजन महानायिका राजमाता जिजाऊ* ☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️

☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️ *जय भीम* *नमो बुद्धाय* *जय जोहार* *जय मूलनिवासी* _डॉ बाबासाहब हमारे बीच आने वाले नहीं है, हमें ही डॉ बाबासाहब के कार्यों से सीखकर कुछ करना होगा। बाबा साहब ने जीवन के हर पहलू पर सोचा और उन्हें पूरा करने के लिए उन्होंने संगठन भी दिए लेकिन उनके जाने के बाद उनके नाम से बने संगठन उनकी बात आगे नहीं बढ़ा सके। डॉ बाबासाहब ने अनेकों संगठन बनाकर कार्य को आगे बढ़ाया था, उसी प्रकार हम सभी को मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाना है।_ _हमने जब बात को काफी आगे बढ़ा दिया है तब जो लोग डॉ बाबासाहब आंबेडकर के नाम के संगठनों के बल पर अपनी रोटी चलाते थे उन्हें बुरा लगना स्वाभाविक है। उन्होंने यह कहना शुरू कर दिया है कि हमने डॉ बाबासाहब के बनाए संगठनों के माध्यम से बात आगे क्यों नहीं बढ़ाई। मैने लंबे अरसे तक यह प्रयास किया लेकिन जो डॉ बाबासाहब के नाम पर अपना पेट भरना चाहते है, वे बात को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते है।_ *✒️ मान्यवर कांशीराम साहब* ☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️

☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️ *जो लोग कष्ट उठाने की शक्ती रखते है और बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने में मेरी बात से सहमत है तो वह साथी हमसे मिल सकते है।* *✒️ मान्यवर कांशीराम साहब* ☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️