
SWAYAM SAINIK DAL_SSD
June 16, 2025 at 03:53 PM
https://whatsapp.com/channel/0029Va5dAIE05MUoCO7Klg19
*भारत से अंग्रेजों के जाने के बाद जो शासन पद्धति बनी है उसे लोकतांत्रिक शासन पद्धति कहा जाता है। सारी दुनिया में कई प्रकार की लोकतांत्रिक पद्धतियां प्रचलित है। हमारे अपने बुजुर्गों के प्रयासों के फलस्वरुप इस देश में ऐसी लोकतांत्रिक पद्धति चलाई गई है जिसमें एक व्यक्ति का एक वोट है और एक वोट की कीमत बराबर है। ईस देश की चाहे जमींदारीन हो या महारानी, सबको एक ही वोट देने का अधिकार है और सबके वोट की कीमत समान है फिर भी इस देश मैं जिनके 10 _ 12 प्रतिशत वोट है वे शासनकर्ता जमात है और जिनके पास 85 _ 90 प्रतिशत वोट है वे शासित और गुलाम बने हुए हैं। इसका कारण है इस देश का जातिवाद सामाजिक ढांचा।*
*✒️ मान्यवर कांशीराम साहब*
👍
🙏
❤️
67