कुशवाहवंश /Kushwaha Linage
कुशवाहवंश /Kushwaha Linage
June 12, 2025 at 01:57 AM
#हमारा_क्षत्रिय_इतिहास_हमारी_धरोहर #कछवाहा_राजवंश_और_विरासत जयपुर रियासत में सबसे ताकतवर ठिकानों में एक था चोमू ठिकाना और उसी से निकला था अजैराजपुरा ठिकाना। बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में जिस बटालियन ने सबसे पहले ढाका में दस्तक दी वो थी फोर्थ गार्ड ,जिसके कमांडर थे अजयराजपुरा जागीर के कर्नल हिम्मत सिंह जो आगे चल के लेफ्टिनेंट जनरल बने। चोमू कछवाहा राजपूतों का ठिकाना था भारतीय सेना के प्रथम आईएमए देहरादून से पास आउट अधिकारी थे मेजर जनरल भगवती सिंह जो की अति संपन्न चोमू ठिकाने से आते थे ।उनके भाई लेफ्टिनेंट जनरल उमराव सिंह चीन के विरुद्ध पूर्वी मोर्चे पर कॉर्प को कमांड कर रहे थे ।भगवती सिंह के बेटे माधवेंद्र सिंह नेवी के चीफ हुए और इसी परिवार के मेजर आदित्य सिंह ग्यारह वर्ष पूर्व कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हुए। क्या आधुनिक लोक तंत्र का एक भी राजशाही परिवार है जिसने अपने बेटो को बॉर्डर पर भेज रखा हो ? Lt. Col. (later Lt Gen )Himmeth Singh (Clan Nathawat / Thikana Ajairajpura): CO 4 Guards (1st Rajput), the unit was awarded the Battle Honour for Akhaura & Theatre Honour for East Pakistan. 4 Guards was the first to reach Dacca & the last to leave. Pics: Farewell Parade, Outskirts of Dacca,somewhere in the then East Pakistan.

Comments