
𝗗𝗔𝗜𝗟𝗬 𝗜𝗦𝗟𝗔𝗠𝗜🕊
June 19, 2025 at 04:12 PM
🎍﷽ 🎍
*❥ निकाह ❥*
*⚄ पार्ट -72 ⚄*
*⇰_बारात को खाना खिलाने के लिए लड़की वालों से मुतालबा करना :-*
∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞
*✪"_ कुछ इलाक़ो में लड़की वाले बारात वालों को खाना खिलाने के लिए रक़म का मुतालबा (डिमांड) करते हैं, लड़की वालों का बारातियों की ज़ियाफ़त करने के लिए लड़के वालों से रक़म का मुतालबा करना जायज़ नहीं है, ख़ुसूसन जब ये रक़म ना देने की सूरत में लड़की वाले रुखसती करने पर भी अमादा न हों तो ऐसी सूरत में मुतालबे की क़बाहत मजी़द बढ़ जाती है,*
*✪"_इसलिये जिन इलाक़ो और क़ौमो में ये रस्म आम हो चुकी है उन पर ये रस्म ख़त्म करना और इससे इज्तिनाब करना वाजिब है, फिर भी अगर लड़के वाले अपनी खुशी से ये रक़म देना चाहें तो इसमें कोई हर्ज भी नहीं, इस शर्त के साथ कि इसको रस्म ना बनाया जाए _,*
*✪"_ और ये मसला भी समझना ज़रूरी है कि रुखसती के मौक़े पर बारात में आने वालों के लिए लड़की वालो की तरफ से खाने का एहतमाम करना ना तो मसनून है और ना ही मुस्तहब, बल्की शरई हुदूद की रियायत के साथ ये सिर्फ एक मुबाह और जाइज़ अमल है,*
*✪"_ लेकिन अगर इसको सुन्नत या लाज़िम समझा जाए, इसमें रियाकारी और नाम व नमूद, इसराफ़ और दीगर ग़ैर शरई कामों का इरतिकाब किया जाए, इसको शादी का लाज़मी हिस्सा समझा जाए या इसको रस्म बना लिया जाए जेसा कि कई जगहों पर यही सूरते हाल देखने को मिलती है तो ऐसी सूरत में इससे मुकम्मल इज्तिनाब किया जाए_,*
*✪"_ और जब बारात वालों को खाना खिलाना लड़की वालों की इस्तेता'त में ना हो तो ऐसी सूरत में उन पर ये लाज़िम भी नहीं कि वो उन मेहमानों को खाना खिलाये या उसके लिए क़र्ज़ लें,*
*®किताबुन निकाह_,*
*⇲ अगला पार्ट-73 🔜 इंशा अल्लाह ता'ला,*
*↳® इज़्दवाजी ज़िंदगी के शरई मसाइल*
*▍✿ ✒ तालिब ए दुआ ✧*
✍
💚
1