अदल तौहीद
अदल तौहीद
June 15, 2025 at 03:48 PM
रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- जब कोई आदमी मरता है,तो उस पर सुबह और शाम उस का ठिकाना पेश किया जाता है। अगर वो जन्नतियों में से है,तो जन्नत में अपना ठिकाना देखता है और अगर वो जहन्नमियों में से है तो वो जहन्नम में अपना ठिकाना देखता है।फिर उस से कहा जाता है:ये तेरा ठिकाना है।यहाँ तक कि अल्लाह तुझे क़ियामत के दिन उठाए❗️ 📘(तिर्मिज़ी:1071)

Comments