अदल तौहीद
अदल तौहीद
June 19, 2025 at 04:49 PM
रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- जिसने जुमा के दिन ग़ुस्ल किया और ख़ूब पाकी हासिल की और तेल या ख़ुशबू इस्तेमाल की फिर जुमा के लिये चला और दो आदमियों के बीच में न घुसा और जितनी उसकी क़िस्मत मैं थी नमाज़ पढ़ी फिर जब इमाम बाहर आया और ख़ुतबा शुरू किया तो ख़ामोश हो गया उसके इस जुमा से दूसरे जुमा तक के तमाम गुनाह बख़्श दिये जाएँगे❗️ 📘(बुखारी:910)

Comments