शिक्षक दखल
शिक्षक दखल
June 11, 2025 at 03:37 PM
मनी कंट्रोल डॉट कॉम —जिनका नाम ही यह वादा करता है कि वे धन, निवेश, बचत और आर्थिक अनुशासन पर केंद्रित रहेंगे—वे भी आज सोनम और राज सूर्यवंशी की क्राइम थ्रिलर में अपनी ट्रेडिंग (Trading) विंडो से ज्यादा ट्रेंडिंग (Trending) विंडो खोल बैठे हैं। एक फाइनेंशियल पोर्टल का धर्म होता है कि वह डेटा, शेयर, निवेश और योजनाओं की बात करे, न कि मर्डर मिस्ट्री और व्यक्तिगत चरित्र विश्लेषण की। मगर अफ़सोस, डिजिटल मीडिया का हर कमरा आज टीआरपी की अंधी दौड़ में एक अखाड़ा बन गया है, जहाँ मंदिर से लेकर बाजार तक, सब जगह बस "सोनम ने क्यों मारा?" यही गूंज रहा है। मनी कंट्रोल जैसा पोर्टल जब मनी छोड़ कर मॉरल पुलिसिंग करने लगें और आर्थिक सलाह की जगह अगर अपराध कथाएं परोसी जाएं, तो निवेशक घाटे में नहीं, भ्रम में डूबता है। यह उस विश्वास का ह्रास है जो पाठक अपने विशेष मीडिया माध्यमों में करता था। यह सिर्फ पत्रकारिता की दिशा का पतन नहीं है, बल्कि उस विश्वास का ह्रास है जो पाठक अपने "विशेषज्ञ माध्यमों" में करता था। ✍️ *प्रवीण त्रिवेदी* 🤝 *फेसबुक* पर करें *फॉलो* 👉 https://www.facebook.com/share/p/1YmGPFRgMc/?mibextid=oFDknk 🤝 *व्हाट्सएप* पर करें *फ़ॉलो* https://whatsapp.com/channel/0029VaAZJEQ8vd1XkWKVCM3b 🤝 *इंस्टाग्राम* पर करें *फ़ॉलो* 👉 https://www.instagram.com/praveentrivedi009

Comments