
Ask Mufti Ashraf
May 25, 2025 at 01:29 PM
╭ *🕌﷽🕌* ╮
*▓ मसाइल- ए -क़ुर्बानी ▓*
*✪ क़िस्त—02 ✪*
*☞_ क़ुर्बानी किस पर वाजिब है और किस पर नहीं ?*
*★चंद सूरतों में कुर्बानी करना वाजिब है और चंद में नहीं :-*
*❂_१_किसी शख्स ने कुर्बानी की मन्नत मानी हो तो उस पर कुर्बानी करना वाजिब है ।*
*❂_२_किसी शख्स ने मरने से पहले कुर्बानी की वसीयत की हो और इतना माल छोड़ा हो कि उसके तिहाई माल से उसकी तरफ से कुर्बानी की जा सके तो उसकी तरफ से कुर्बानी करना वाजिब है।*
*❂_३_ जिस शख्स पर सदका़ ए फितर् वाजिब है उस पर कुर्बानी के दिनों में कुर्बानी करना भी वाजिब है ।*
*❂_४_जिस शख्स के पास रिहायशी मकान ,खाने पीने का सामान, इस्तेमाल के कपड़ों और बाक़ी इस्तेमाल की दूसरी चीज़ों के अलावा साडे 52 तोला चांदी की मालियत का नक़द रूपया, माले तिजारत या दीगर सामान हो उस पर कुर्बानी करना वाजिब है।*
*❂"_ मसलन एक शख्स के पास दो मकान है एक मकान उसकी रिहाइश का और दूसरा खाली है, तो उस पर कुर्बानी वाजिब है जबकि उसी खाली मकान की कीमत साडे 52 तोला चांदी की मालियत के बराबर हो।*
*"_या मसलन एक मकान में वह खुद रहता है दूसरा मकान किराए पर उठाया हो तो उस पर भी कुर्बानी वाजिब है अलबत्ता अगर उसका ज़रिया ए मआ़श यही मकान का किराया है तो यह भी जरूरियाते जिंदगी में शुमार होगा और उस पर कुर्बानी करना वाजिब नहीं ।*
*❂"_या मसलन किसी के पास दो गाड़ियां हैं एक आम इस्तेमाल की है और दूसरी जायद है तो उस पर भी कुर्बानी है । या मसलन किसी के पास दो प्लॉट है एक मकान बनाने के लिए हैं और दूसरा ज़ायद है तो अगर उसके दूसरे प्लॉट की क़ीमत साडे 52 तोला चांदी क़ीमत के बराबर हो तो उस पर कुर्बानी वाजिब है।*
*📘 आप के मसाईल और उनका हल -जिल्द 4 सफा 164*
➖▫️➖▫️➖▫️➖▫️➖
#copy