
Ask Mufti Ashraf
May 27, 2025 at 07:24 AM
*✂️✂️बाल/नाखून✂️✂️*
*मसअला*
*उर्दू महिने की पहली तारीख चाँद के दिखने पर तय होती है इस लिहाज़ से 28 मई 2025 की मग़रिब से पहले तक नाखून और बाल काटें तो बेहतर है। अगर महीना 30 दिन का हुआ तो 29 मई 2025 की मग़रिब से पहले तक...*
क़यूँके
जिस पर क़ुर्बानी वाजिब है तो उसे चाहिये के ज़िलहिज्जा की पहली तारीख़ से क़ुर्बानी ज़ुबह होने तक जिस्म के किसी हिस्से के बाल और नाखून न काटे।
*और यह मुस्तहब अमल है, वाजिब नहीं।*
*📚 फतावा रहीमिया 10/31*
*⛔ नोट:- 40 दिन से ज़्यादा तक नाफ के निचे के बाल साफ न करना मकरूहे तहरीमी और गुनाह में शामिल है। अगर किसी की क़ुर्बानी भी हो तो वो मुस्तहब को छोड़ कर अपने बाल साफ करें।*
➖➖➖➖➖➖
#copy