
Ask Mufti Ashraf
May 27, 2025 at 09:09 AM
कुरबानी करने वाले के लिए बाल नाखून काटने का हुक्म!
रसूलुल्लाह ﷺ ने इर्शाद फ़रमाया:
जिसके पास क़ुर्बानी का जानवर हो और वह उसे ईद के दिन ज़बह करने का इरादा रखता हो तो जब ज़िलहज का चांद निकल आए तो अपने बाल और नाखून न काटे जब तक कि क़ुर्बानी न कर ले।
(अबु दावूद:386)
इस हदीस में क़ुर्बानी करने वाले के लिए पहली ज़िलहज का चांद नज़र आने से लेकर अपने जानवर की क़ुर्बानी होने तक बदन के बाल,नाखून वगैरा न काटने की हिदायत है,उससे पहले पहले सफाई कटाई कर ले, लेकिन उसके बाद भी सफाई कर ली तो गुनाहगार न होगा, क्योंकि यह हुक्म मुस्तहब है, अलबत्ता 40 दिन बीत गए हो तो सफाई करना वाजिब है।
#copy