Ask Mufti Ashraf
Ask Mufti Ashraf
May 27, 2025 at 02:40 PM
╭ *🕌﷽🕌* ╮ *▓ मसाइल- ए -क़ुर्बानी ▓* *✪ क़िस्त—03 ✪* *☞_ क़ुर्बानी किस पर वाजिब है और किस पर नहीं- २ ❂* *★_औरत का महरे मुअ़ज्जल अगर इतनी मालियत का हो तो उस पर भी कुर्बानी वाजिब है , या सिर्फ वालदेन की तरफ से दिया गया ज़ेवर और इस्तेमाल से ज़ायद कपड़े निसाब की मालियत को पहुंचते हो तो उस पर भी कुर्बानी वाजिब है ।* *★_एक शख्स मुलाजिम है उसकी माहाना तनख़ाह से उसके अहलो अयाल की गुज़र बसर हो सकती है उस पर कुर्बानी वाजिब नहीं जबकि उसके पास कोई और मालियात ना हो ।* *★_ एक शख्स के पास पैदावार की जमीन है जिसकी पैदावार से उसकी गुज़र बसर होती है वो ज़मीन उसकी जरूरियात में समझी जाएगी ।* *★_एक शख्स के पास हल जोतने के लिए बेल और दूधारी गाय भैंस के अलावा और मवेशी इतने हैं कि उनकी मालियात निसाब को पहुंच जाए तो उस पर कुर्बानी करना वाजिब है ‌।* *★_५_ एक शख्स साहिबे निसाब नहीं ना कुर्बानी उस पर वाजिब है लेकिन उसने शौक से कुर्बानी का जानवर खरीद लिया तो कुर्बानी वाजिब है।* *"_सही क़ौल के मुताबिक बच्चे और मजनून पर कुर्बानी वाजिब नहीं चाहे वह मालदार हो।* आपके मसाइल और उनका हल जिल्द 4 सफा १६५, #copy

Comments