The Tadka News
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 19, 2025 at 04:07 AM
                               
                            
                        
                            *◼️नीलगंगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: चाकूबाजी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त*
*घटना का संक्षिप्त विवरण:*
दिनांक 07.06.2025 को फरियादी विनोद शर्मा निवासी लोटी कॉलेज विवेकानंद जबरन कॉलोनी उज्जैन द्वारा थाना नीलगंगा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात करीब 10:30 बजे वह अपने पुत्र अभय शर्मा के साथ दुकान पर बैठा था। उसी दौरान कुछ युवक आए और सिगरेट मांगने के नाम पर विवाद शुरू कर दिया।
थोड़ी ही देर में दो अन्य युवक भी आ गए, जिनमें से एक ने अभय पर चाकू से हमला कर दिया। जब विनोद शर्मा ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी हमला हुआ। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पर थाना नीलगंगा में अपराध क्रमांक 258/2025 धारा 118(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5), 109 BNS एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही:*
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया तथा विश्वसनीय मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. विक्की तोमर उर्फ कल्लू पिता सुरेन्द्र तोमर, उम्र 21 वर्ष, निवासी नीलगंगा चौराहा
2. शादाब खान पिता इसाक खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी नीलगंगा चौराहा
3. आरोपी शहजाद पिता सलीम निवासी अहमदनगर वर्तमान में फरार है 
4. आरोपी चिराग उर्फ यूडी पूर्व में दर्ज एक अन्य प्रकरण (अ.क्र. 128/25) में जेल में निरुद्ध है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि सिगरेट को लेकर हुए विवाद में उन्होंने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया।
*बरामदगी:*
▪️ घटना में प्रयुक्त खटकेदार चाकू आरोपी विक्की तोमर के कब्जे से विधिवत रूप से जब्त किया गया।
▪️ आरोपी विक्की तोमर का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें कई गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं।
*आपराधिक रिकॉर्ड:*
आरोपी विक्की तोमर उर्फ कल्लू
* अपराध क्रमांक 528/19 - धारा 324, 294, 506, 34 भादवि
• अपराध क्रमांक 580/22 - धारा 324, 294, 506, 34 भादवि
• अपराध क्रमांक 610/22 - धारा 379 भादवि
• अपराध क्रमांक 513/22 थाना महाकाल - धारा 427, 294, 506, 34 भादवि
• अपराध क्रमांक 309/24 - धारा 126(2), 296, 309(6), 311, 351(3) एवं 25 आर्म्स एक्ट
*सराहनीय भूमिका:*
थाना नीलगंगा पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए गंभीर अपराध के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
इस कार्य में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही:
▪ थाना प्रभारी - श्री तरुण कुरील
▪ उनि - नेहा जादौन
▪ प्रआर - सुनील रावत, दिग्विजयसिंह
▪ आर - दीपक दिनकर, महेंद्र यादव
उज्जैन पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी हेतु सदैव तत्पर है।