The Tadka News
The Tadka News
June 19, 2025 at 09:06 AM
*लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही* दिनांक 18/06/25 को आवेदक दीपक राठौर निवासी ग्राम साठखेड़ा तहसील गरोठ जिला मंदसौर द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि पंकेश योगी SDM के बाबू द्वारा प्लाट का डाइवर्सन करने के लिए लिए 15000 की रिश्वत मांगी जा रही है शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा इंस्पेक्टर हिना डाबर के माध्यम से करवाया गया जिसमे शिकायत सत्य पाई गई तथा अनावेदक SDM के बाबू पंकेश योगी द्वारा 5000 रु उसी समय ले लिये आज SDM का बाबू पंकेश योगी तहसील मंदसौर जिला मंदसौर को SDM कार्यालय मै 5000 रु की रिश्वत लेते हूँ ट्रैप किया गाया है ट्रैप टीम राजेश पाठक DSP, हिना डाबर इंस्पेक्टर, , श्याम शर्मा, इसरार, अनिल अटोलिया, रमेश डाबर उमेश जाटव एवं टीम
Image from The Tadka News: *लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही*  दिनांक 18/06/25 को आवेदक दीपक राठौर न...

Comments