
मुकेश कुमार सुवालका राजीव वादी
May 30, 2025 at 01:41 AM
यह नौटंकी हर छह महीने में आती और जाती रहेगी, इसलिए ऐसी खबरें सुनने की आदत डाल लेनी चाहिए। वर्ष 2024 में नवंबर-दिसंबर में भी मीडिया में खबरें आने लगी थीं, लेकिन अचानक सब गायब हो गए। इसलिए डरिये, पर बीमारी से नहीं, बल्कि अफवाह से!! जागरूकता ही असली ताकत होती है किसी से भी लड़ने की।