Ummat-e-Nabi.com Official
Ummat-e-Nabi.com Official
May 28, 2025 at 03:25 AM
#पसीना. एक सादा सा लफ़्ज़, मगर इसके पीछे छुपा है एक बेहद पेचीदा और अजीब निज़ाम। साइंस कहती है कि इंसान के जिस्म में 2 से 4 मिलियन तक पसीने की ग्रंथियाँ (sweat glands) होती हैं, जो जिस्म का तापमान कंट्रोल करती हैं। जब जिस्म गर्म होता है, तो पसीना निकलता है, और उसकी भाप उड़कर जिस्म को ठंडक देती है। साथ ही, यह टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर हमें बीमारियों से भी बचाता है। अब सोचिए इतनी बारीकी से काम करने वाला ये सिस्टम क्या यूँ ही अपने-आप बन गया? नहीं! यह सब कुछ अल्लाह की अज़ीम हिकमत और रहमत का नतीजा है। और (अल्लाह की) नेमतें गिननी शुरू करो, तो गिन नहीं सकोगे…" (क़ुरआन 16:18)
Image from Ummat-e-Nabi.com Official: <a class="text-blue-500 hover:underline cursor-pointer" href="/hashtag...
❤️ ♥️ 👍 🕋 😢 13

Comments