awgpofficial Channel
awgpofficial Channel
June 18, 2025 at 04:42 AM
*यूरोप प्रवास के क्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी लिथुआनिया पहुँचे, जहाँ उन्होंने कौनेस स्थित प्रतिष्ठित Vytautas Magnus University (VMU) के कुलपति महोदय से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के Baltic Center और VMU के मध्य सहयोग के विस्तार को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।* *VMU के कुलपति महोदय ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय की विशिष्ट कार्यप्रणाली एवं परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणाओं पर आधारित उसके उद्देश्य एवं दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने मूल्यों पर आधारित, भविष्यद्रष्टा शिक्षा की इस संकल्पना के प्रति अपनी गहरी सहमति एवं समर्थन प्रकट किया।* *यह संवाद वैश्विक शिक्षा जगत में भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा मॉडल को समर्पित एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ। आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने इस सौहार्दपूर्ण संवाद एवं संयुक्त प्रतिबद्धता हेतु कुलपति महोदय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।* > *Official Youtube Channel `Shantikunj Rishi Chintan`को आज ही Subscribe करें।* https://yugrishi-erp.awgp.org/l?id=IpX6xqFWK1-ya3 *🙏🏽 Please Like, Share, Comment and Subscribe Thanks 🙏🏽*
Image from awgpofficial Channel: *यूरोप प्रवास के क्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आद...
🙏 ❤️ 16

Comments