
awgpofficial Channel
June 19, 2025 at 11:59 PM
*अमृतवाणी:- भगवान तब देंगे जब पात्रता बढ़ेगी | Bhagwan Tab Denge Jab Patrata Badhegi*
*पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य*
*एकादशी के दिन उपवास करूँगा, चंद्रायण व्रत करूँगा। हाँ, तो जरूर चंद्रायण व्रत करेगा, जरूर एकादशी का व्रत करेगा। कठोर, निष्ठुर, निष्ठुर, निष्ठुर! क्या एकादशी का व्रत करेगा? यह तो, यह तो बेटे, करुणा से ताल्लुक रखती है। करुणा से ताल्लुक रखती है। तेरे अंदर इतनी करुणा है कि दूसरे आदमी, जिनको आवश्यकता है, जरूरतें हैं, उनकी आवश्यकता और जरूरतों को पूरा करने के लिए तू अपनी विलासिता के मुकाबले में क्या महत्व देता है और क्या तब्दील देता है?......*
https://youtube.com/shorts/tiq7KIlKHXU
> 👉 *Official Youtube Channel `Shantikunj Rishi Chintan`को आज ही Subscribe करें।*
https://yugrishi-erp.awgp.org/l?id=IpX6xqFWK1-ya3
🙏🏽 *Please Like, Share, Comment and Subscribe Thanks* 🙏🏽
🙏
5