awgpofficial Channel
awgpofficial Channel
June 20, 2025 at 08:41 AM
*गंगा से यमुना तक | Ganga Se Yamuna Tak* *पुस्तक :- चेतना की शिखर यात्रा | Chetna ki Shikhar Yatra Part 01* *निकट आते ही बालक श्रीराम ने उनके चरणों में प्रणाम कर लिया था। दुलारते हुए मालवीय जी ने पूछा 'तुम्हारे पिता कहाँ है, वत्स ?' बालक श्रीराम कुछ बोलते इससे पहले ही पंडित रूपकिशोर जी सामने आ गए। मालवीय जी के सामने विनम्र भाव से खड़े हो गए और कहने लगे' यह आपका ही स्नेह और वात्सल्य है महामना !' मालवीय जी ने बालक के बारे में दो-चार बातें और पूछी। उसे गौर से कुछ देर देखते रहे और पूछा उपनयन हो गया है क्या? पंडित जी ने कहा-अभी प्रतीक्षित है। आपके हाथों सम्पन्न हो तो अहो भाग्य !......* https://youtu.be/z1n8u7wPJA4?si=zKSAFL4azCl8xS-9 > 👉 *Official Youtube Channel `Shantikunj Rishi Chintan`को आज ही Subscribe करें।* https://yugrishi-erp.awgp.org/l?id=IpX6xqFWK1-ya3 🙏🏽 *Please Like, Share, Comment and Subscribe Thanks* 🙏🏽
🙏 3

Comments