awgpofficial Channel
awgpofficial Channel
June 20, 2025 at 11:52 AM
*!! रोम में अंतरधार्मिक सम्मेलन में डॉ. पंड्या जी की गरिमामयी भागीदारी !!* *19 जून 2025 को इटली की संसद पालाज़्ज़ो मोंतेचितोरियो (Palazzo Montecitorio), रोम में आयोजित सेकण्ड पार्लियामेंटरी कॉन्फ़्रेन्स ऑन इंटरफेथ डायलॉग में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने भारत के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में सहभागिता की।* *डॉ. पंड्या जी ने विभिन्न देशों के धर्मगुरुओं, नीति निर्माताओं एवं शांति संस्थानों के प्रतिनिधियों से संवाद कर भारतीय वैज्ञानिक अध्यात्म, सेवा, संस्कार और सह-अस्तित्व के विचारों को साझा किया। उन्होंने रिलिजन्स फ़ॉर पीस, वेटिकन, अबू धाबी फोरम, UN समेत कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधियों को गुरुदेव के साहित्य और युग निर्माण योजना की जानकारी दी। यह सम्मेलन वैश्विक सद्भाव और सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।* > 👉 *Official Youtube Channel Shantikunj Rishi Chintan को आज ही Subscribe करें।* https://yugrishi-erp.awgp.org/l?id=IpX6xqFWK1-ya3 🙏🏽 *Please Like, Share, Comment and Subscribe Thanks* 🙏🏽
Image from awgpofficial Channel: *!! रोम में अंतरधार्मिक सम्मेलन में डॉ. पंड्या जी की गरिमामयी भागीदारी...
🙏 ❤️ 4

Comments